Ads Area

sunny hindustani biography and success story in hindi.-सनी हिंदुस्तानी की प्रेरणादायक कहानी .


Sunny hindustani biography and success story in hindi.-

सनी हिंदुस्तानी की प्रेरणादायक कहानी .



दोस्तों प्रतिभा किसी की मोहलत का मोहताज नहीं होती जिस सूर्य ज्यादा देर तक नहीं छुप सकता , ठीक उसी तरह प्रतिभावान व्यक्ति की प्रतिभा भी ज्यादा देर तक  नहीं छुप सकती दोस्तों इस कहावत को सच कर दिखाया है इंडियन आइडल सीजन इलेवन के विजेता सनी हिंदुस्तानी  ने.

दोस्तों सनी की कहानी किसी प्रेरणा देने वाली कहानी से कम नहीं है दोस्तों यह कहानी सनी हिंदुस्तानी के संघर्ष की कहानी है जो आपको ब ताएगी की कैसे एक गरीब जूते साफ करने वाला लड़का भटिंडा के एक छोटे से मोहल्ले से निकलकर माया नगरी कहे जाने वाले मुंबई में  संघर्ष कर अपने सपने को पूरा करता है.


Sunny hindustani biography and success story in hindi.-
सनी हिंदुस्तानी की मोटिवेशनल कहानी 

सनी का पुरा (sunny hindustani real name) नाम सनी मलिक  है, सनी भटिंडा की अमरपुरा बस्ती में मैं अपनी मां और बहन के साथ रहते थे .  पिता की मौत हो जाने के बाद सनी के परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई थी  और परिवार पर पैसों का काफी  कर्ज हो गया था.

Sunny hindustani struggle and success story in hindi.

बूट पॉलिश कर के किया गुजारा:


सनी बेहद गरीब परिवार से है और पिता की मौत के बात तो उनके परिवार के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा, घर की माली हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि दो वक्त की रोटी के लिए भी  संघर्ष करना पड़ता था, इसी गरीबी के कारण  सनी केवल छठी  कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाये। 

पिता की मृत्यु हो जाने के बाद सनी को अब अपने परिवार का पालन पोषण के लिए कुछ करने की आवश्यकता थी  पर सनी  ने सिर्फ छठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की थी पढ़ाई की थी इसलिए उन्हें काम मिलने में काफी परेशानी हो  रही थी। काम नहीं मिलने के कारण आखिरकार सनी ने परेशान होकर बूट पॉलिश यानी जूते पॉलिश करने का काम शुरू किया ताकि वह कुछ पैसे कमा कर अपनी मां और परिवार  की कुछ आर्थिक सहायता कर सकें।

जिंदगी के शुरुआती दिनों में सनी ने जूते पॉलिश करने के अलावा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपने परिवार का गुजारा  चलाते, दोस्तों आपको बता दें कि सिर्फ सनी ही नहीं बल्कि उनकी मां भी अपने परिवार को चलाने के लिए संघर्ष करती थी, उनकी मां सड़कों पर गुब्बारा बेचने का काम करती थी इसलिए वह सुबह सुबह ही गुब्बारों का ठेला लेकर घर से निकल जाती शाम को घर आती थी।

सनी अपने परिवार की गरीबी का जिक्र करते हुए बताते हैं कि उनकी मां उनका पालन पोषण करने के लिए दूसरों के घरों से चावल मांगने जाया करती थी ताकि वह अपने बच्चे को भूखा ना सुला सके।सनी अपने इन संघर्ष के दिनों को जब भी याद करते हैं तो उनकी आंखों से आंसू छलक जाते हैं।अपनी मां और परिवार कि इतनी दयनीय हालत को देखकर सनी ने यह ठान लिया था कि अब वे अपने परिवार की हालत को बदल कर ही रहेंगे.

Sunny hindustani biography and success story in hindi

नुसरत साहब के गाने थे पसंद:


सनी हिंदुस्तानी बचपन से ही नुसरत साहब के गाने को सुनते थे दोस्तों आपको बता दें कि जब छोटे थे तब उन्होंने पहली बार नुसरत फतेह अली खान का गाना एक दरगाह पर सुना था  इस गाने को सुनकर सनी काफी भावुक हो गए थे इसके बाद से ही उन्होंने नुसरत फतेह अली खान के गाने को गाना शुरू कर दिया था.

sunny hindustani audition

दोस्तों से मिली प्रेरणा:


सनी  हिंदुस्तानी अपने संघर्ष के दिनों में अपने दोस्तों के साथ बस स्टैंड और रेलवे प्लेटफार्म पर जूता पॉलिश करते थे और  और साथ में मनोरंजन के लिए गाना भी गाते थे और जब उनके  दोस्तों ने पहली बार उनका गाना सुना तो वे हैरान रह गए क्योकि  सनी की  आवाज का जादू बिल्कुल नुसरत फतेह अली खान की तरह ही था. सनी के दोस्तों ने ही सनी की प्रतिभा को सबसे पहले पहचाना था और उन्हें इंडियन आईडल में जाने की प्रेरणा दी थी 

sunny hindustani audition

कभी भी नहीं ली संगीत की शिक्षा:


दोस्तों आपको बता दें कि सनी हिंदुस्तानी ने कभी भी संगीत की शिक्षा नहीं ली  उन्होंने सिर्फ गाने सुनकर ही संगीत सीखा.जब सनी ने इंडियन आईडल का ऑडिशन दिया और गाने की शुरुआत की तब उनकी  आवाज और सुरो की लय सुनकर सभी हैरान थे और जब जजेश ने उनसे पूछा कि आपने संगीत कहां से सीखा है  तब   उन्होंने बताया कि उन्होंने संगीत किसी से सीखा नहीं है बल्कि सिर्फ गाने को सुनकर ही सीख लिया है. सनी इस बात को सुनकर इंडियन आइडल के जजेस हैरान और दंग रह गए थे.

जब इंडियन आइडल सीजन इलेवन का ऑडिशन शुरू  हुए तो सनी ने यह बात अपनी मां को बताई और मुंबई जाकर ऑडिशन देने की बात कही, पर शनि की मां ने पहली बार तो उन्हें मना कर दिया क्योंकि वह अपने इकलौते बेटे को अपने से दूर नहीं करना चाहती थी.  हालांकि बाद में सनी अपनी मां को मनाने में कामयाब रहे और अपने दोस्तों से कुछ पैसे उधार लेकर अपने सपने और देश का आइडल  बनने के लिए मुंबई के लिए निकल पड़े.

sunny hindustani audition

ऑडिशन दिया और जीत लिया सब का दिल:


जब सनी ने ऑडिशन मे अपना पहला गाना गाया तो ऐसा लगा कि मानो खुद नुसरत फतेह अली खान पुनर्जन्म लेकर गाना गा रहे हो,  उनकी इस आवाज ने पहले ही बार में सारे जजेस और पूरे देशवासियों का दिल जीत लिया . सनी हिंदुस्तानी की आवाज ने  लोगों का दिल जीता टी जीत ही लिया  था  पर जब पूरे देश  के लोगों को उनके संघर्ष के बारे में पता चला  तब पूरा देश  भावुक हो उठा.

अपनी गायकी से जीता जजेस के साथ पूरे देशवासियों का दिल:


सनी हिंदुस्तानी की आवाज में वह जादू है कि क्या बच्चे क्या युवा और क्या बुजुर्ग सब उनके फैन हैं.उनकी आवाज के कारण तो लोग उन्हें नुसरत फतेह अली खान का पुनर्जन्म भी कहने लगे. दोस्तों आपको बता दें कि इंडियन आइडल के जजेस ने भी सनी हिंदुस्तानी  को अपना  विशेष सपोर्ट  दिया  विशेषकर नेहा कक्कड़ ने,  सनी हिंदुस्तानी बताते हैं कि जब वे मुंबई पहुंचे थे और संघर्ष कर रहे थे  अब नेहा कक्कड़ ने उनकी बड़ी बहन बन कर उनका साथ दिया था और हौसला भी बढ़ाया था.

दोस्तों आपको बता दें इंडियन आइडल में आने वाले स्पेशल गेस्ट ने भी सनी की प्रतिभा को देखकर  उनको अपना विशेष अटेंशन  देते। इनमें से तो कईयों ने सनी की गायकी से प्रभावित होकर लाइव स्टेज पर ही  उन्हें अपने साथ गाने का ऑफर दे डाला था.
दोस्तों  सनी की आवाज में वह  बात है जो किसी को भी उनका दीवाना बना सकती है यह बात तब सच हुई जब बॉलीवुड के अभिनेता कुणाल खेमू ने सनी हिंदुस्तानी के गायकी से  प्रभावित होकर  उन्होंने अपने गले में पड़ी चैन को निकालकर लाइव स्टेज पर ही सनी हिंदुस्तानी को पहना दिया और प्रार्थना की  कि वे एक बड़े  गायक बने.

Sunny hindustani biography and success story in hindi.

जूते पॉलिश करने वाला बना इंडियन आइडल का विजेता:


अपनी प्रतिभा और आवाज के दम पर सनी हिंदुस्तानी ने देशवासियों का दिल जीत लिया, सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आईडल के फाइनल में देशवासियों  ने सबसे अधिक वोट दिए और इंडियन आईडल सीजन इलेवन का विजेता बनाया. इंडियन आइडल के विजेता बनने के बाद सनी को 2500000 रुपए, एक गाड़ी ,और इसके  t - series साथ एक गाना गाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला जो उनकी किस्मत बदलने के लिए काफी था.

दोस्तों आपको बता दें कि सनी ने अपनी इस जीत का कारण अपनी मां और बहन के आशीर्वाद को बताया है,सनी कहते हैं की उन्होंने अपनी माँ और परिवार कीदयनीय स्थिति को देखकर ही इंडियन आइडल में आने का फैसला लिया था. सनी जानते थे कि इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है जो  सपनों को पूरा कर सकता है और उनके परिवार की  दयनीय हालत को सुधार सकता है. दोस्तों सनी हिंदुस्तानी ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर ठीक ऐसा ही कर दिखाया और इंडियन आइडल के साथ-साथ पूरे देशवासियों का दिल जीत लिया।

पेश की आदर्श बेटे और भाई की छवि:


सनी अपने परिवार की गरीबी का जिक्र करते हुए बताते हैं कि कैसे उनकी मां दूसरों के घर चावल मांगने जाया करती थी ताकि अपने बच्चों का पेट भर सके और अपने परिवार का पालन करने के लिए कैसे उनकी मां गर्मी के दिनों में  सड़कों पर गुब्बारे बेचा करते थी. अपनी मां के  इन्हीं दुखों को देखकर सनी ने अपने परिवार की किस्मत बदलने की ठान ली और अंत में अपनी प्रतिभा और संघर्ष से अपना यह सपना पूरा किया. इंडियन आइडल में  जब एक बार उनसे जब उनसे पूछा गया कि  अब तो आप फेमस हो  चुके हैं ,तो अब आपकी शादी का क्या इरादा हैं तब सनी ने इस प्रश्न के उत्तर में कहा  कि उनकी बड़ी बहन की शादी अभी नहीं हुई है अगर वे  इंडियन आइडल जीतेंगे तो पहले अपनी बड़ी बहन की शादी करेंगे फिर अपना सोचेंगे.


sunny hindustani songs in bollywood

बॉलीवुड में पड़ चुके हैं कदम:


आपको बता दें कि सनी हिंदुस्तानी बतौर सिंगर बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं इमरान हाशमी की फिल्में द बॉडी में रोम-रोम गाना गाया है और इसके अलावा उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म पंगा के लिए जुगनू गाना भी गाया है जिसमें सनी हिंदुस्तानी ने महान संगीत  गायक शंकर महादेवन के साथ डुएट किआ हैं. दोस्त आपका बता दे यह तो सनी हिंदुस्तानी चमकते भविष्य की  सिर्फ शुरुआत भर है इंडियन आइडल जीतने के बाद अब बॉलीवुड के दरवाजे उनके लिए पूरी तरह खुल चुके हैं


युवाओं के लिए है प्रेरणा:


दोस्तों सनी हिंदुस्तानी का जीवन देश के उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है  जिन पर अपने परिवार की जिम्मेदारी है जिस प्रकार सनी हिंदुस्तानी ने  संघर्ष करते हुए अपने सपनों को पूरा किया है और  अपने परिवार की दयनीय स्थिति को दूर क्या है ठीक उसी प्रकार देश का हर युवा अपने सपनों को पूरा कर सकता है।
देश में आज भी ऐसे लाखों करोड़ों  लोग हैं जो अत्यंत दयनीय स्थिति में हैं पर वे आपने  बेटे बेटियों से यह आकांछा रखते हैं  की एक न एक दिन जरूर उनके बेटे या  बेटियां उनके दुख और गरीबी को दूर  करेंगे. दोस्तों अगर आप भी इन श्रेणियों में आते हैं और अगर आप पर भी अपने परिवार  की गरीबी को दूर करने तथा अपने सपनों तो पूरा करने की जिम्मेदारी है आप सनी हिंदुस्तानी के जीवन से प्रेरणा  लेकर अपने परिवार  और अपना भाग्य बदल सकते हैं।
 





Top Post Ad

Below Post Ad