Manny Pacquiao Biography in Hindi
Manny Pacquiao motivational story in hindi.
मेनी पैकिओ की प्रेरणात्मक कहानी
दोस्तों आज की इस प्रेरणात्मक कहानी (Manny Pacquiao Biography in Hindi) का हीरो भी दूसरी श्रेणी में ही आता है यह कहानी दुनिया के सबसे महान बॉक्सर में से एक मेनी पैकिओ है।
मेनी पैकिओ अपनी मुंह में चांदी के चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए पर अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर आज इस मुकाम पर हैं कि वह आज लाखों बच्चों के मुंह में चांदी के चम्मच दे सकते हैं.
यह कहानी फिलीपींस के महान बॉक्सर मेनी पैकिओ (Manny Pacquiao Biography in Hindi). कि है जो कभी बचपन में अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए सड़कों पर घूम घूम कर डोनट्स बेचने का काम करते थेऔर दुनिया के सबसे महान बक्सर में से एक होने के साथ दुनिया के सबसे अमीर बॉक्सर में से एक हैं.
मेनी पैकिओ एक ऐसा व्यक्तित्व है जो हर इंसान को प्रेरणा देता है कि आप चाहे कितनी भी खराब स्थिति में क्यों ना हो , आपकी जिंदगी में चाहे कितना भी संघर्ष क्यों न हो आप उसे बदल सकते हैं और यकीन मानिये सिर्फ आप ही उसे बदल सकते है.
Manny Pacquiao Biography in Hindi
Manny pacquiao early life
बचपन से ही किया संघर्ष का सामना
मेनी पैकिओ का जन्म 17 दिसंबर 1978 को की किवाबे , फिलीपींस में हुआ था और इनके पिता और माता रोसलीओ पैकिओ और डीओनेसिअ पैकिओ अत्यंत निर्धन और गरीब व्यक्ति थे ,जो बड़ी कठिनाई से अपने छह बच्चों का पालन पोषण कर पाते थे
दोस्तों मेनी पैकिओ अपने माता-पिता और छह भाई-बहनों के साथ घने जंगलों और नारियल के पेड़ों के बीच बनी एक छोटी सी झोपड़ी में रहते थे. दोस्तों मेनी पैकिओ का बचपन इन्हीं घने जंगलों और नारियल के पेड़ों के बीच बीता था. मेनी पैकिओ और उनका परिवार जिस इलाके में रहते थेवह इलाका स्थानीय जनमानस से काफी दूर था जिसके कारण उन्हें संसाधनों की कमियों से काफी जूझना पड़ता था.
Manny Pacquiao Biography in Hindi
Manny pacquiao early life
जंगल के कंदमूल खाकर बिताया बचपन
दोस्तों मेनी पैकिओ की परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उनके पास पैसे नहीं होते थे उन्हें अपने परिवार के साथ जंगलों में मिलने वाले फलों और कंदमूल को खाकर अपना पेट भरना पड़ता था.
दोस्ती मेनी पैकिओ के पिता अपने परिवार को चलाने के लिए जंगल में नारियल के पेड़ों से नारियल को तोड़कर उसे बेचने का काम करते थे लेकिन उनका यह काम भी उन्हें इतने पैसे नहीं दिला सकता था कि वह पेट भर के अच्छा खाना खा सके.
दोस्तों मेनी पैकिओ ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि उन्होंने अपना प्रारंभिक जीवन सिर्फ फलो और कंदमूल को खाकर ही बिताया है और कई सालों तक एक ही फटे पुराने कपड़े को पहना है.
Manny Pacquiao Biography in Hindi
Manny pacquiao Family.
गरीबी के कारण पिता ने छोड़ा परिवार
दोस्तों गरीबी कारण रिश्ते टूट जाते हैं ये बात हमने तो सुनी होगी लेकिन इस कड़वी सच्चाई का सामना मेनी पैकिओ को करना पड़ा था. दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि मेनी पैकिओ बचपन काफी कष्ट में बितता था और उन्हें जीने के लिए हर दिन संघर्ष करना पड़ता था ऐसे ने उनके पिता ने अपनी पत्नी और 6 बच्चे की जिम्मेदारियों से खुद को अलग करने की सोच ली.
मेनी पैकिओ जब सिर्फ 12 साल के थे उनके पिता ने उनकी मां को तलाक दे दिया और उन्हें छोड़ किसी और महिला के साथ रहने लगे.अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़ने के पीछे का कारण व आर्थिक तंगी और गरीबी ही थी क्योंकि मेनी पैकिओ के पिता अपनी पत्नी और 6 बच्चों की जिम्मेदारियों को उठा नहीं पा रहे थे.
अपने पिता द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद मेनी पैकिओ की मां और उनके बच्चों पर तो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा क्योंकि उनके पति ही उनके घर की आय के साधन थे जो थोड़े ही सही पर कुछ तो पैसे कमाते थे जिससे कि उनके घर का गुजारा चलता था. अब पहले से ही गरीबी से जूझ रहे हैं मैंने और उनके परिवार पर अपनी जिंदगी को बचाए रखने का संघर्ष शुरू हो गया.
Manny pacquiao School life
गरीबी के कारण छोड़ना पड़ा स्कूल
अपनी पिता द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद अब मेनी पैकिओ की मां इस हालत में नहीं थी कि की वे अपने बच्चे को पढ़ा-लिखा सके ठीक इसी कारण गरीबी से तंग आकर मेनी पैकिओ को चौथी कक्षा में अपना प्रारंभिक स्कूल छोड़ना पड़ा. इसके बाद मैंने की मां अपने 6 बच्चों को लेकर अपने भाई सरदो मेजिया के पास जनरल सैंटोस सिटी मैं आ गई जो फिलीपींस के दक्षिण में स्थित एक छोटा और पिछड़ा शहर है.
Manny pacquiao motivational story
परिवार की मदद के लिए सड़कों पर बैठे डोनट्स और ब्रेड
अपने मामा सरदो मेजिया के घर पहुंचने के बाद मेनी पैकिओ की आर्थिक स्थिति में कुछ भी फर्क नहीं आया क्योंकि उनके मामा भी एक गरीब व्यक्ति थे. बचपन से ही संघर्ष और गरीबी से जुड़ने वाले मेनी पैकिओ अब समझ गए थे कि अब उन्हें अपनी परिवार की गरीबी को दूर करने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ेगा.
इसके बाद 12 वर्ष की उम्र में में मेनी ने सड़कों पर घूम घूम कर ब्रेड और डोनट्स बेचने का काम शुरू कर दिया ताकि वह कुछ पैसे कमा सकें और अपने परिवार का गुजारा कर सके. मेनी पैकिओ अपने ही घर में बनी ब्रेड और डोनट्स को जनरल सैंटोस सिटी की सड़कों पर बेचते थे. इसके लिए मेनी पैकिओ सुबह जल्दी घर से निकल जाते और देर रात तक सामान बेचते थे पर इस काम के बाद भी वे इतने पैसे नहीं कमा पाते थे कि उनके बड़े से परिवार का पालन पोषण हो सके.
Manny pacquiao motivational story
थोड़े से पैसे कमाने के लिए सड़क को पर बहाया अपना खून
दोस्तों गरीबी ना जाने इंसान से क्या ना क्या करवा देती है कुछ लोग दूसरे के खून बहाते हैं और कुछ अपना खून बहा कर अपनी जिंदगी को बनाते हैं.जब डोनट्स और ब्रेड बेचकर मेनी पैकिओ इतने पैसे नहीं कमा पा रहे थे की जितने से कि उनके परिवार का पेट भर सके तो 12 वर्ष के मेनी ने अपने परिवार को चलाने के लिए अपना खून बहाने की सोच डाली.
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि मैंने पैकिंग का जन्म फिलिपिंस में हुआ था और फिलीपींस में बॉक्सिंग का खेल काफी प्रसिद्ध है, बचपन से ही गरीबी और आर्थिक तंगी का सामना करने वाले मेनी पैकिओ को बचपन से ही बॉक्सिंग में काफी रूचि थी, मेनी पैकिओ कि इस रुचि को बढ़ावा तब मिला जब उन्हें जनरल सैंटोस सिटी के कस्बों में होने वाले स्ट्रीट फाइट के बारे में पता चला. इन स्ट्रीट फाइट में 2 फाइटर्स के बीच खूनी लड़ाई होती थी जिसमें जीतने वाले को 150 पीसो और हारने वालों को 100 पीसो मिलते थे जो आज के भारतीय रुपए के हिसाब से मात्र 200 से 250 रूपये तक थे.
12 वर्ष के मेनी पैकिओ सिर्फ यह सोचकर इतनी खतरनाक लड़ाई लड़ते थे कि अगर वह हार भी जाएं तो उन्हें कुछ तो पैसे मिलेंगे जिससे वे अपनी गरीब मां की मदद कर सकते हैं.
जनरल सैंटोस के छोटे कस्बों में छोटी स्ट्रीट फाइट लड़ने के बाद मेनी पैकिओ ने अब अपना पूरा ध्यान अब बॉक्सिंग में लगा दिया था और वे इसे आगे बढ़ाने के लिए फिलीपींस की राजधानी मनीला जाना चाहते थे.
Manny pacquiao motivational story
14 साल की उम्र में छोड़ा अपना दूसरा घर
आर्थिक तंगी और गरीबी से परेशान होकर मेनी पैकिओ ने अपने मामा का घर छोड़ने का फैसला किया और अपनी मां और भाई बहनों के अच्छे भविष्य के लिए जेनेरल सैंटोस सिटी को छोड़कर फिलीपींस की राजधानी मनीला आ गया ताकि वे अपने स्ट्रीट फाइट के करियर को आगे बढ़ा सके.
मनीला आने के बाद मेनी पैकिओ ने सड़कों पर होने वाले स्ट्रीट फाइट्स में भाग लेना शुरू कर दिया. इन स्ट्रीट फाइट्स में मेनी पैकिओ अपना जी जान लगाकर प्रदर्शन करते और फाइट को जीते थे.
एक अनजान शहर में 14 साल के लड़के मेनी पैकिओ को शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा था, पैसे ना होने के कारण मेनी पैकिओ को कई कई दिनों तक भूखा रहना पड़ता और सड़कों पर सोना पड़ता था.
मेनी पैकिओ के इन संघर्ष के दिनों को दोस्तों आप इस तरह समझ सकते हैं कि पैसे ना होने के कारण 14 वर्ष के मेनी पैकिओ को मनीला की सड़कों पर सोना पड़ता था और कचड़े डब्बे में फेंके गए खाने को खाकर अपना पेट भरना पड़ता था.इतनी कठिनाई और तकलीफों के बावजूद मेनी पैकिओ को जो चीज उन्हें यह सब सहने के लिए लायक बना रही थी वह चीज थी उनकी मां और परिवार की जिंदगी.
मेनी पैकिओ जानते थे कि यह वही रास्ता है जो उनके और उनके परिवार की जिंदगी बदल सकता है. मेनी पैकिओ बचपन से ही ब्रूस ली और मोहम्मद अली जैसे फाइटर्स से प्रेरित थे और अपने संघर्ष के शुरुआती दिनों में इन्हीं लोगों से प्रेरणा लेकर वे मेहनत करते थे.
उम्र और अनुभव कम होने के कारण मेनी को शुरुआती दिनों में फाइट जितने पर भी उतने पैसे नहीं मिल पाते थे जितने पैसो से वह अपने मनीला में रहने के खर्च को उठा सकें और साथ ही साथ अपनी मां को भी पैसे भेज सकें इसलिए मैंने ने अपनी आय को बढ़ाने के लिए कुछ छोटे-मोटे काम करना शुरू कर दिया.
मेनी पैकिओ छोटे-छोटे बॉक्सिंग मैचों में लड़ने के अलावा बागवानी और सफाई कर्मचारी के रूप में भी काम करने लगे थे ताकि कुछ ज्यादा पैसे कमा सकें. इतने कष्ट और तकलीफ सहने के बाद भी 14 साल का मेनी पैकिओ अपने परिवार के लिए के लिए मनीला में संघर्ष करता रहा.
Manny pacquiao Boxing carreer
16 वर्ष की उम्र में बने एमेच्योर बॉक्सर
लगभग 2 वर्ष तक मनीला की सड़कों पर संघर्ष और छोटी-छोटी लड़ाई लड़ने के बाद मेनी पैकिओ के जीवन ने उस वक्त करवट ली जब उन्हें उनकी काबिलियत के कारण एमेच्योर बॉक्सिंग क्लब की तरफ से फाइट करने के लिए चुन लिया गया.
यह एक महान बॉक्सर बनने की दिशा में बहुत बड़ा कदम था जो मिनी के जीवन को बदलने वाला था. अमैच्योर बॉक्सिंग टीम में चुन लिए जाने के बाद तो मेनी पैकिओ को जैसे पंख लग गए वे पंख जिससे मेनी पैकिओअपनी बॉक्सिंग कैरियर को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अपनी गरीबी को भी खत्म कर सकते थे.
बॉक्सिंग टीम में चुन लिए जाने के बाद अब मेनी को खाने और रहने के लिए मनीला की सड़कों पर संघर्ष नहीं करना पड़ता था जिसके कारन मेनी पैकिओ अब अपना पूरा ध्यान बॉक्सिंग में दे पा रहे थे. अब मैंने के जीवन का एक ही लक्ष्य था एक सफल बॉक्सर बनना। इसके लिए मेनी पैकिओ ने दिन-रात कड़ा परेशान करना शुरू कर दिया।
वे हर समय सिर्फ मुक्केबाजी का अभ्यास करते ताकि वह और बेहतर बन सके.मेनी पैकिओ सुबह 4:00 बजे ही उठ जाते और अपने कोच के साथ कड़ा अभ्यास करते जबकि उसी अब टीम के अन्य लड़के देर सुबह तक सोते थे.
अपने मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत के कारण 15 साल की उम्र तक मेनी पैकिओ ने खुद को सर्वश्रेष्ठ जूनियर मुक्केबाज के रूप में स्थापित कर दिया था .नेशनल अमेच्योर बॉक्सिंग टीम की तरफ से मुक्केबाजी करते हुए मेनी ने शानदार 60 जीत और चार हार का रिकॉर्ड बनाया जो एक बेहतरीन रिकॉर्ड था.
Manny pacquiao Boxing carreer
16 वर्ष की उम्र में लड़ा अपना पहला प्रोफेशनल मैच
16 वर्ष की उम्र तक मेनी एक एमेच्योर टीम की तरफ से लड़ने वाले एक प्रोफेशनल बक्सर बन चुके थे. फिलीपींस नेशनलअ मैच्योर टीम की तरफ से लगभग 2 वर्षों तक एमेच्योर बॉक्सिंग मैचों में लड़ने के बाद और 60 जीत और ४ हार का शानदार कार्ड बनाने के बाद 1995 में जब मैं नहीं सिर्फ 16 वर्ष साल के थे तब उन्हें अपना पहला प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच लड़ने को मिला.
अपने पहले मैच के समय मेनी पैकिओ का वजन 98 पाउंड था जो फाइट के लिए तय की गई वजह से 7 पाउंड कम था अतार्थ इस फाइट के लिए बॉक्सर की न्यूनतम वजन 105 पाउंड होना चाहिए था पर 98 पाउंड के मेनी ने इस 7 पाउंड के वजन को बढ़ाने के लिए अपनी पॉकेट में पत्थर भर लिए थे ताकि उन्हें फाइट से पहले ही रिजेक्ट ना कर दिया जा सके.
मेनी में अपना पहला प्रोफेशनल मैच Edmund Ignacio के खिलाफ लड़ा था जिसे मेनी ने चौथे राउंड में हरा दिया. दोस्तों इस मैच मैं जीत के बाद मेनी पैकिओ का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया. इस मैच को जीतने के बाद तो मेनी पैकिओ कभी भी मुड़कर नहीं देखा ,अब मेनी पैकिओ एक संघर्ष करने वाला लड़का नहीं बल्कि एक बॉक्सिंग स्टार बन चुका था.
Manny pacquiao Boxing carreer
बॉक्सिंग कैरियर फर्श से अर्श तक.
Manny pacquiao vs floyd mayweather
सड़कों पर सोने वाले ने लड़ा दुनिया का सबसे महंगा बॉक्सिंग मैच.
दोस्तों जैसा कि जो आपको पहले ही बता चुके हैं कि जो लड़का कभी अपनी मां की गरीबी को दूर करने के लिए सड़कों पर डोनट्स बेचता था और मनीला की सड़कों पर सोता था वह लड़का अब संघर्ष करने वाले एक गरीब नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर में एक बन चुका था.
दोस्तों आपको बता दें कि 2 मई 2015 को लास वेगास के नवादा में स्थित एमजीएम ग्रैंड एरिना में दुनिया का सबसे महंगा बॉक्सिंग मैच हुआ था इस मैच में एक तरफ थे कभी ना हारने वाले पांच डिवीजन के विश्व चैंपियन फ्लॉयड मेवेदर जूनियर और दूसरी तरफ 8 डिवीजन के विश्व चैंपियन मेनी पैकिओ।दोस्तों आपको बता दें कि इस पेपर व्यू मैच को बॉक्सिंग इतिहास का सबसे महंगा मैच बताया गया था दोस्तों आपको बता दे कि इस बॉक्सिंग मैच को फाइट ऑफ द सेंचुरी भी कहा गया सनी इसे इस सदी की सबसे बड़ी फाइट का खिताब भी दिया गया था.
दोस्तों आपको बता दे की मेनी पैकिओ और मेवेदर के बीच होने वाली इस लड़ाई में अरबों रुपए की कमाई हुई थी जो इसे सही में फाइट ऑफ द सेंचुरी बनाती है. दोस्तों इस मुकाबले को लेकर दुनिया भर के लोगों में काफी उत्साह था।
दोस्तों इस मैच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 23 अप्रैल को इसके टिकट की बुकिंग शुरू हुई और मात्र चंद मिनटों में ही तकरीबन एक लाख मूल्य के टिकट कुछ मिनटों में ही बिक गए.
Manny pacquiao vs floyd mayweather
कभी जीत का डेढ़ सौ कमाने वाले ने हार कर कमाए 761 करोड रुपए
दोस्तों मेनी पैकिओ और मेवेदर जूनियर के बीच होने वाले इस वेल्टरवेट चैंपियनशिप मैच को लेकर पूरी दुनिया के लोगों में उत्साह था. दोस्तों इस फाइट ऑफ सेंचुरी में तकरीबन 25000 करोड़ रूपये का दांव लगा हुआ था. जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना 25000 करोड रुपए.
मेनी पैकिओ और मेवेदर के बीच हुई इस दुनिया की सबसे महंगी फाइट में में मेनी पैकिओ को मेवेदर जूनियर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था इस मुकाबले में मेवेदर जूनियर 116 - 112 से जीत दर्ज की.
12 राउंड तक चले इस महा मुकाबले में मेनी पैकिओ ने काफी आक्रामक तरीके से बेहतरीन प्रदर्शन किया और सिर्फ 4 पॉइंट के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस महा मुकाबले में हारने के बावजूद मेनी पैकिओ को 761 करोड रुपए मिले जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना 761 करोड रुपए और जितने वाले मेवेदर को को तकरीबन 1200 सौ करोड़ की कमाई हुई.
दोस्तों कभी वह वक्त था जब मेनी को मनीला की सड़कों पर स्ट्रीट फाइट जीतने पर 150 रुपए मिलते थे और एक यह वक्त था जब उन्हें हारने के बावजूद ₹761 की कमाई हुई थी.
Manny pacquiao inspirational story
डोनट बेचने वाला बना दुनिया का सबसे महान पाउंड पर पाउंड बॉक्सिंग खिलाड़ी
दोस्तों मेनी पैकिओ सफलता के पीछे वह कठिन संघर्ष है जिस संघर्ष को सुनकर ही लोग हार मान जाएंगे पर इतनी तकलीफ, दर्द,और मुसीबतों को सहने के बाद भीमेनी पैकिओ ने कभी हार नहीं मानी और दुनिया का सबसे बेहतरीन पाउंड पर पाउंड बॉक्सर बने.
मेनी पैकिओ दुनिया के एकमात्र ऐसे बॉक्सर हैं जिन्होंने आठ अलग-अलग वेट डिवीजन में वर्ल्ड चैंपियन जीती है. मेनी पैकिओ ने अब तक 71 बॉक्सिंग मैच लड़े हैं जिसमें उन्होंने बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन करते हुए 62 मैचों में जीत दर्ज की है और 7 मैचों में हार का सामना किया है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.
मैंने पैक योर ने अपने 62 जीते हुए मैचों में 39 मैचों में नॉकआउट से जीत दर्ज की है. मिनी पैक योर के उनके शानदार प्रदर्शन के कारण WBO( वर्ल्ड बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन) , BWAA, और WBC ने मेनी पैकिओ को फिनिशर ऑफ द डिकेड 2000 के खिताब से नवाजा है.
मेनी पैकिओ एकमात्र ऐसे बॉक्सर हैं जिन्होंने चार दशकों तक चैंपियनशिप मैच जीते हैं. दोस्तों इसके अलावा मैं आज आपके सामने मेनी पैकिओ के कुछ ऐसे उपलब्धियों को आपके सामने रखना चाहता हूं जो आप को प्रेरणा देंगी कैसे इंसान अपनी मेहनत और लगन के कारण पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में कर सकता है.
2000–2009 Boxing Writers Association of America Fighter of the Decade
2000–2009 HBO Fighter of the Decade
2001–2010 World Boxing Council Boxer of the Decade
2001–2010 World Boxing Organization Best Pound-for-Pound Fighter of the Decade
2006, 2008 and 2009 Boxing Writers Association of America's Fighter of the Year
2006, 2008 and 2009 ESPN Fighter of the Year
2006, 2008 and 2009 The Ring Fighter of the Year
2008 Sports Illustrated Boxer of the Year
2008 Yahoo! Sports Fighter of the Year
2008 and 2009 ESPN Star's Champion of Champions
2008 and 2009 World Boxing Council Boxer of the Year
2008, 2009, 2010 and 2011 The Ring No.1 Pound-for-Pound (year-end)
2009 Ask Men Most Influential Men (ranked 24th)
2009 ESPN Knockout of the Year (in Round 2 against Ricky Hatton)
2009 and 2011 ESPY Awards Best Fighter
2009 Forbes Magazine World's Highest-Paid Athletes (ranked 6th)
2009 Sports Illustrated Fighter of the Year
2009 The Ring Knockout of the Year (in Round 2 against Ricky Hatton)
2009 TIME 100 Most Influential People (Heroes and Icons Category)
2009, 2010 and 2012 Forbes Magazine Celebrity 100 (The World's Most Powerful Celebrity) (ranked 57th, 55th and 33rd)
2010 World Boxing Organization Fighter of the Year
2010 Yahoo! Sports Boxing's Most Influential (ranked 25th)
2011 Guinness World Records Most boxing world titles in different weight divisions (8 times; since November 13, 2010)
2013 Reader's Digest Asia Pacific Most Trusted Personality
2013 Forbes Magazine World's Highest-Paid Athletes (ranked 14th)
2014 PublicAffairsAsia HP Gold Standard Award for Communicator of the Year
Manny pacquiao inspirational story
गरीबी से लड़का जीतने वाला गरीबी को कैसे भूल सकता है...
दोस्तों में नीति को आज दुनिया के सबसे महान और अमीर बक्सर में से एक हैं और उनकी इस सफलता के पीछे उनकी गरीबी का हाथ है वह गरीबी चीज से लड़ते हुए आज मेनी में के इस मुकाम तक पहुंचे हैं मिनी पे क्यों आज एक बॉक्सर होने के साथ-साथ फिलीपींस के सीनेटर भी हैं. गरीबी से अमीरी तक का सफर करने वाले मेनी पर क्यों गरीबी के दिनों की याद करके भाव खो जाते हैं. दोस्तों मैंने आपको पहले मैंने तय किया और मेवेदर के बीच हुए फाइट ऑफ द डिकेड का जिक्र किया है इस मैच में हारने के बाद भी मेनी पैकिओ को 761 करोड रुपए की राशि मिली थी, पर दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इतने रुपए का मेनी पैकिओ ने आखिर क्या किया.
दोस्तों अगर इतने रुपए किसी और खिलाड़ी को मिलते तो वाह यकीनन उसे अपने सुख सुविधाएं और मौज मस्ती के लिए खर्च करता पर कभी सड़क पर सोने वाले इतने पैसों का इस्तेमाल एक गरीब लोगों को घर बनवाने के लिए किया .क्यों ने गरीब और बगैर व्यक्ति के लिए अपने होम टाउन में बेघर लोगों के लिए 1000 घरों का निर्माण करवाया ताकि उनके जैसा संघर्ष किसी और को ना करना पड़े.
फिलीपींस के एक सीनेटर ग्रुप में भी कार्य करते हुए मैंने का एक ही लक्ष्य है कि वे अपने देश की गरीबी को दूर कर सकें और बेघर भूख भूखे लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सकें.
Manny Pacquiao Biography in Hindi
मेनी पैकिओ के जीवन से सीख
दोस्तों मेनी पैकिओ का जीवन दुनिया भर के ऐसे लोगों के लिए मिसाल है जो गरीब हैं और गरीबी में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं. पैसे और रुपए से गरीब व्यक्ति भी अमीर और सफल हो सकता है पर अगर आपके अंदर कड़ी मेहनत और संघर्ष करने की गरीबी है तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते है.
दोस्तों बात को सच कर दिखाया मेनी पैकिओ ने . मेनी पैकिओ बचपन में भले ही रुपए, पैसे से गरीब थे पर उनके अंदर कड़ी मेहनत और संघर्षकरने की गरीबी बिल्कुल भी नहीं थी.
कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर ही मेनी पैकिओ दुनिया के सबसे महान और अमीर बॉक्सर बने. दोस्तों आप रुपए और पैसों से गरीब हो सकते हैं पर कभी भी अपने सपनों, अपनी सोच और अपनी ताकत से गरीब मत होइए गा. अगर आपकी मेहनत बड़ी होगी, आपके सपने बड़े होंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.
दोस्तों मेनी पैकिओ के जीवनहमे एक और सीख मिलती है कि हमें मुसीबतों से टूटना नहीं बल्कि मुसीबतों को ही तोड़ देना चाहिए.
अपने बॉक्सिंग कैरियर के शुरुआती दिनों में मेनी पैकिओ ने काफी कड़ा संघर्ष किया था पर अगर मेनी पैकिओ इन मुसीबतों से डरकर टूट जाते तो आज वे वहां नहीं होते जहां पर वह आज हैं. मेनी पैकिओ का जीवन संघर्ष और सफलता की वह जीती जागती मिसाल है जिससे दुनिया का हर व्यक्ति प्रेरणा ले सकता है.
Manny pacquiao inspirational story
मेनी पैकिओ भगवान पर काफी विश्वास करते हैं वह कहते हैं कि इंसान के बनाए नहीं बल्कि भगवान के बनाए नियमों का पालन करना जरूरी है.
मेनी पैकिओ आज फिलीपींस के सबसे बड़े सेलिब्रिटी हैं . मेनी पैकिओ को आज फिलीपींस का बच्चा-बच्चा जानता है. मेनी पैकिओ एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं. मेनी पैकिओ एक बॉक्सर होने के साथ-साथ होने के साथ-साथ एक पॉलीटिशियन एक सिंगर और एक्टर भी हैं. आज उनकी संपत्ति अरबों रुपए से भी ज्यादा है पर आपको उनके जीवन में सेलिब्रिटीज की तरह चमक दमक नहीं दिखाई पड़ेगी क्योंकि वह एक अनुशासन प्रिय व्यक्ति हैं.
मेनी पैकिओ सफलता में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्वपूर्ण मानते हैं. दोस्तों मेनी पैकिओ जीवन से जो सबसे बड़ी सीख मिलती है वह यह है कि आप अपने भविष्य के निर्माता खुद हैं. दुनिया में ऐसे कुछ ही लोग होते हैं जिन्हें भविष्य का निर्माण दूसरे लोगों द्वारा होता है (चांदी की चम्मच लेकर जन्मे लोग), लेकिन दूसरी तरफ वह लोग होते हैं जो अपने भविष्य का निर्माण खुद करते हैं.
याद रखिए दुनिया में कोई भी आपके भविष्य का नहीं बना सकता अगर आप की जिंदगी और भविष्य को कोई बना सकता है तो वह खुद आप हैं.
दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा इस पोस्ट को लिखने के लिए हमने काफी रिसर्च और मेहनत की है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया नीचे कमेंट करके बताएं और अगर आप किसी और इंसान की प्रेरणादायक जीवनी को जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके लिखें धन्यवाद.