एनाकोंडा ,दुनिया के सबसे खतरनाक आदमखोर सांप खतरनाक . Anaconda snake in hindi.
दोस्तों मैं आपको दुनिया के सबसे मशहूर आदमखोर सांप के बारे में बताने जा रहा हूं जिससे आप नाम से भलीभांति जानते होंगे दोस्तों आज हम एनाकोंडा के बारे में बात करेंगे।
आकरऔर वजन
दोस्तों एनाकोंडा दुनिया के दूसरे सबसे लंबा सांप दुनिया का सबसे भारी सांप है. दुनिया भर में एनाकोंडा की 4 प्रजातियां पाई जाती हैं इन सभी में ग्रीन एनाकोंडा सबसे बड़ा और भारी होता है.एनाकोंडा की लंबाई 7 मीटर यानी 22 फुट तक हो सकती है लेकिन इनकी औसत लंबाई 4 मीटर से लेकर 6 मीटर तक होती है.
ग्रीन एनाकोंडा रिटीकुलेटेड पाइथन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे लंबा सांप है लेकिन ग्रीन एनाकोंडा दुनिया का सबसे भारी सांप होता है का वजन 70 किलो से लेकर 220 किलो तक हो सकता है.ग्रीन एनाकोंडा दुनिया का सबसे भारी सांप होने के साथ-साथ दुनिया का सबसे मोटा सांप भी होता है इसकी मोटाई 30 सेंटीमीटर से 40 सेंटीमीटर तक होती है.
एनाकोंडा के जबड़े में दांत 4 कतारों में होते हैं हौंडा के दांत सुई की तरह नुकीले होते हैं जिससे यह अपने शिकार को पकड़ता है.एनाकोंडा एक कंस्ट्रिक्टर दम घुट के मरने वाला सांप होता है इसमें जहर नहीं होता है अर्थात यह अपने शिकार को विश्व के दम पर नहीं बल्कि उस घोट कर उसे मारता है.
एनाकोंडा का शिकार का तरीका
एनाकोंडा पानी में या जमीन के किसी भी स्थान पर घात लगाकर बैठा रहता है जैसे ही उसका शिकार उसके नजदीक आता है यह बिजली की तेजी से उस पर झपट पड़ता है.
यह पहले अपने शिकार को पकड़ने के लिए अपने सुई जैसे दांतो का इस्तेमाल करता है यह अपने दांतो से पकड़ के उसे अपनी कुंडली में लपेट देता है एक बार कुंडली में लपेट दिए जाने के बाद एनाकोंडा उस पर दबाव डालना शुरू करता है और अपनी कुंडली कसते जाता है.
आप विश्वास नहीं करेंगे एनाकोंडा के कुंडली कसने की ताकत यानी दबाव देने की ताकत 90 पीएसआई पर स्क्वेयर इंच होता है इस बात का अंदाजा आप यह जानकर लगा सकते हैं कि अगर आपको एनाकोंडा अपनी कुंडली में जकड़ ले तो आपके सीने पर इतना दबाव आएगा मानो कि आपके सीने पर एक 5 टन का ट्रक चढ़ गय गया हो यही नहीं एनाकोंडा की जकड़ में फंसने के बाद किसी भी जानवर का बचना नामुमकिन होता है. इसी कारण ही दुनिया का सबसे ताकतवर सांप कहा जाता है.
प्रजनन
दोस्तों नर और मादा एनाकोंडा हमेशा अलग अलग ही रहते हैं और सिर्फ प्रजनन के मौसम में ही एक दूसरे से मिलते हैं. एक मादा एनाकोंडा का गर्भ काल 6 से लेकर 7 महीनों तक का होता है और यह अन्य बोआ सांपों की तरह ही विकसित बच्चे को जन्म देते हैं यह अंडे नहीं देते हैं यह एक बार में 10 से लेकर 50 बच्चों को जन्म दे सकते हैं जिनकी औसत लंबाई 1. 5 फुट से 3 लेकर फुट तक होती है यह जन्म के समय कुछ समय तक अपने मां के ऊपर ही लिपटे रहते हैं फिर कुछ समय बाद खुद से शिकार करने के लिए निकल जाते हैं. इनका विकास काफी तेजी से होता है और यह जन्मजात शिकारी होते हैं और इन्हे शिकार सिखाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
शिकार और आहार
एनाकोंडा मुख्य रूप से चूहे से लेकर गाय तक का शिकार कर सकता है. साउथ अमेरिका के कुछ देशों में इसे बैल को मारने वाला कहा जाता है. इनका मुख्य आहार बड़े कैपीबारा जो एक चूहे की प्रजाति है, हिरन ,छोटे मगरमच्छ जिन्हे कैमन कहते हैं, मछली जंगली सूअर, कछुए, और पंक्षियों का शिकार करते हैं लेकिन मौका मिलने पर इंसानों पर भी हमला कर देते हैं और इन्हें इंसानी इलाकों में घुसकर कुत्ते को खाते हुए भी देखा गया है.
प्रकितिक आवाश
एनाकोंडा मुख्य रूप से साउथ अमेरिका के देशों जैसे ब्राजील ,पराग्वे वेनेजुएला, इक्वाडोर, पेरू ,आदि देशों में पाए जाते हैं.एनाकोंडा एक जलीय जीव जो अमेज़न के नदियों,दलदलो और नमी भरे जगहो पर पाया जाता है.
आपने अमेज़न के जंगलों का नाम तो सुना होगा और अमेज़न नदी के बारे में तो सुना ही होगा अगर कहा जाए कि अमेज़न का सबसे खतरनाक जानवर कौन सा है तो आप इसका नाम ले सकते हैं. एक एनाकोंडा अपने प्राकृतिक आवास में 30 साल की उम्र तक जिंदा रह सकता है और इनकी पाचन शक्ति बहुत ही धीमी होती है और यह कई महीने तक बिना खाए भी जीवित रह सकते हैं .