Ads Area

मात्र दो बूंदे जहर से ही एक सौ से अधिक इंसानों को मIरने वाला सांप - most poisonous and deadliest snake in the world ( inland taipan)

  Most poisonous  and deadliest snake in the world ( inland taipan)

इनलैंड ताइपन ( दुनिया का सबसे जहरीला सांप )


दोस्तो आज मैं आपको दुनिया के सबसे जहरीले सांप के बारे में बताने जा रहा हूं. दोस्तों क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन सा है बहुत सारे लोग कहेंगे कि शायद वह किंग कोबरा है या ब्लैक  मम्बा लेकिन आप गलत हैं दोस्तों आज मैं जिस सांपके बारे में मैं बताने जा रहा  उसका नाम आपने शायद ही सुना होगा और अगर सुना होगा तो उसे आप अच्छे से जानते होंगे.





सामान्य परिचय 

दोस्तों दुनिया का सबसे जहरीला सांप होता है इनलैंड ताईपन जी हां दोस्तों यह दुनिया का सबसे जहरीला सांप है यह सांप  सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही पाया जाता है ऑस्ट्रेलिया के वेस्ट क्वींसलैंड और नॉर्थ ईस्ट ऑस्ट्रेलिया के बड़े भागों में पाया जाता है। 

शारीरिक विशेषता 

दोस्तों इनलैंड ताइपन की लम्बाई  5 से 8  फुट तक होती है और इसका रंग पीला और हरा मिक्स होता है लेकिन इसका सर का रंग एकदम गहरा होता है इसे दुनिया का सबसे जहरीला सांप कहा जाता है इस सांप की और भी कई प्रजातियां हैं जैसे कोस्टल ताइपन, साउथ ताइपन लेकिन इनलैंड ताइपन इन सभी से कही  ज्यादा जहरीला होता है.


इस सांप का रंग बदलता रहता है गर्मियों के दिन में यह हल्के रंग का हो जाता है और सर्दियों के दिन में  थोड़ा गाढ़े रंग का हो जाता है.
यह सांप सुबह के समय ज्यादा सक्रिय होता है और इसे आमतौर पर सुबह के समय पथरीले चट्टानों पर धूप सेकते हुए देखा जा सकता हैं . यह  दिन के अधिकतर समय  अपने बिल में या छुपने वाले स्थान पर ही बिताते हैं. सुबह में ज्यादा सक्रिय होने के कारण इन्हें सुबह में ज्यादा आसानी से देखा जा सकता है.

स्वभाब और जहर 

इनलैंड टाइपिंग एक बहुत ही जहरीला सांप होता है लेकिन इसके बावजूद यह ज्यादा आक्रामक नहीं होता है अगर इसकी तुलना ब्लैक मांबा या इसी के प्रजाति के अन्य सांपों जैसे कोस्टल टाइपिंग से की जाए तो  यह उनके मुकाबले कहीं ज्यादा जहरीला होता है पर आक्रामकता के मुकाबले देखे तो यह उन सांपो क्र मुकाबले कम आक्रामक होता हैं. यह आमतौर पर लोगों से दूर ही रहते हैं अगर किसी इंसान से इनका  सामना हो जाए तो यह पहले तो भागने की कोशिश करते हैं लेकिन खतरा देखने पर यह लोगो पर हमला करने में हिचकिचाते नहीं हैं.

इनलैंड ताइपन सांप ऑस्ट्रेलिया के गर्म पथरीले और सुखी जमीन पर पाया जाता है इसलिए इनका इंसानों से आमना-सामना बहुत ही कम होता है.

इनलैंड ताइपन दुनिया का सबसे जहरीला सांप है. ताइपन का जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है अर्थात यह सीधे मनुष्य के दिमाग पर असर डालता है जिससे मनुष्य को लकवा मार जाता है और उसके सारे अंग काम करना बंद कर देते हैं इनलैंड ताईपन एक बार में 40 मीली ग्राम तक जहर छोड़ता है और जो तकरीबन दो से तीन बूंद ही होती हैं और यह दो से  तीन बूंद ही 100 व्यस्क लोगों को मार सकती हैं और तकरीबन डेढ़ लाख चूहे को भी मार सकती हैं.

इनलैंड ताईपन का जहर इतना जहरीला होता है कि इसकी मात्र दो बूंदे से ही एक सौ से अधिक व्यस्त इंसानों की मौत हो सकती है इसकी तकरीबन डेढ़ लाख चूहे को मार सकती हैं. अगर इनलैंड टाइपिंग किसी व्यक्ति को काट ले तो उसकी मौत 6 मिनट से लेकर 20 मिनट के अंदर हो जाती है इसके जहर का असर  इतनी तेजी से होती है कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिलता है.

इनलैंड ताईपन को फिएर्स स्नेक भी कहा जाता है लेकिन इसका नाम इसकी आक्रामकता के कारण से नहीं बल्कि इसके जहरीले पन के हिसाब से मिला है. ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि एक इनलैंड ताइपन का जहर किसी किंग कोबरा के मुकाबले 25 गुना तक अधिक जहरीला होता है. इतने  जहरीले होने के  बावजूद भी इन्हें दूसरे जानवरों से हमेशा खतरा बना रहता है आमतौर से किंग ब्राउन स्नेक जो एक सांप की प्रजाति है उससे इन्हे  खतरा बना रहता है किंग ब्राउन स्नेक एक बिना जहर वाला सांप है जो इनलैंड ताइपन को मारकर खा जाता है इसके आलावा ऑस्ट्रेलिया के सूखे इलाकों में पाया जाने वाला मॉनिटर लिजर्ड भी इनलैंड ताइपन का शिकार करता है.

आहार और शिकार 

इनलैंड टाइपिंग अपने शिकार को मारने के लिए जहर का इस्तेमाल करता है इनका मुख्य शिकार छोटे चूहे छिपकलियों और अन्य छोटे स्तनधारी जानवर होते हैं. इनके काटने के बाद इनके शिकार को मौत कुछ मिंटो में ही हो जाती हैं इसके बाद ये इसे पूरा निगल जाते हैं. 

प्रजनन 

इनलैंड ताईपन एक अंडा देने वाला सांप है यह एक बार में 10 से लेकर 25 अंडे तक दे सकते हैं अंडे देने के बाद मादा सांप अंडे को से छोड़ कर चली जाती है और तकरीबन 2 महीने बाद जाकर अंडों से बच्चे निकलते हैं अंडे से निकले बच्चों की लंबाई तकरीबन आधे फुट से 1 फुट तक के बीच में होती है और यह सांप जन्मजात शिकारी होते हैं इन्हें अपनी मां से शिकार सीखने की जरूरत  नहीं पड़ती हैं  .एक बच्चे सांप का जहर  एक व्यस्क के मुकाबले में कहीं अधिक ज्यादा खतरनाक होता है.

आवाश 

इनलैंड ताइपन मुख्य रूप से सिर्फ ऑस्ट्रेलिआ में ही पाए जाते हैं ये उत्तरी ऑस्ट्रेलिआ के दक्षिणी पूर्वी कोने से मध्य ऑस्ट्रेलिआ यानि जो क्वींसलैंड तक फैला हुआ है वहां पाए जाते हैं। 

इतने जहरीले होने के बावजूद भी ऑस्टेलिए में इनलैंड ताइपन के काटने की घटनाये काफी कम होती हैं. ऑट्रेलिया में एंटी वेनम  काफी अधिक और अच्छी मात्रा में बनाये जाते हैं जिससे की अगर यह सांप किसी को काट भी ले तो उसकी जान बचाई जा सके, लेकिन एंटी वेनम तभी कारगर साबित होते हैं जब उन्हें समय रहते पीड़ित व्यक्ति को दी जाये.  

Top Post Ad

Below Post Ad