Best song on life in hindi
life lession songs in hindi.
जिंदगी पर कुछ बेहतरीन गीत जो आपको प्रेरणा देने साथ साथ जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सीख भी देंगी
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
Zindagi Ek Safar Hai Suhana
Movie/Album: अंदाज़ (1971)
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
चाँद तारों से चलना है आगे
आसमानों से बढ़ना है आगे
पीछे रह जायेगा ये ज़माना
यहाँ कल क्या हो...
ज़िन्दगी एक सफ़र...
हँसते गाते जहाँ से गुज़र
दुनिया की तू परवाह ना कर
मुस्कुराते हुए दिन बिताना
यहाँ कल क्या हो...
ज़िन्दगी एक सफ़र...
मौत आनी है आयेगी इक दिन
जान जानी है जाएगी इक दिन
ऐसी बातों से क्या घबराना
यहाँ कल क्या हो...
ज़िन्दगी एक सफ़र...
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
Movie/album: सौतें
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँसके उस पार जाना पडेगा
जिस का जीतना हो आँचल यहां पर
उस को सौगात उतनी मिलेगी
जिस का जीतना हो आँचल यहां पर
उस को सौगात उतनी मिलेगी
फूल जीवन में गर न खिले तो
काँटों से भी निभाना पडेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
है अगर दूर मंजिल तो क्या
रास्ता भी है मुश्किल तो क्या ला ला ला
है अगर दूर मंजिल तो क्या
रास्ता भी है मुश्किल तो क्या
रात तारों भरी ना मिले तो
दिल का दीपक जलाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी एक पहेली भी है
सुख-दुःख की सहेली भी है ला ला ला
ज़िन्दगी एक पहेली भी है
सुख-दुःख की सहेली भी है
ज़िन्दगी एक वचन भी तो है
जिसे सब को निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँसके उस पार जाना पडेगा.
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
Movie/album: मेरी जंग
जीत जायेंगे हम
जीत जायेंगे हम
तू अगर संग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
जीत जायेंगे हम
जीत जायेंगे हम
तू अगर संग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
तूने ही सजाये हैं
मेरे होठों पे ये गीत
तूने ही सजाये हैं
मेरे होठों पे ये गीत
तेरी प्रीत से मेरे जीवन
में बिखरा संगीत
मेरा सब कुछ तेरी दें हैं
मेरे मैं के मीट
मैं हूँ एक तस्वीर तू
मेरे रूप रंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
हौसला न छोड़
कर सामने जहा का
हौसला न छोड़
कर सामने जहा का
बदल रहा हैं देख
रंग आसमान का
रंग आसमान का
ये शिकस्त का नहीं
ये फ़तेह का रंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग है
रोज़ कहा ढूँढेंगे ये
सूरज चांद सितारों को
आग लगा कर हम रोशन
कर लेंगे अंधियारों को
घूम नहीं जब तलक
दिल में ये उमंग हैं
ज़िंदगिहार कदमेक
नयी जंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
जीत जायेंगे हम
जीत जायेंगे हम
तू अगर संग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं.
हँसते हँसते कट जाए रस्ते
Movie/album: खून भरी मांग
हँसते हँसते कट जाए रस्ते
ज़िंदगी यूंही चलती रहे
ख़ुशी मिले या ग़म
बदलेंगे न हम दुनिया
चाहे बदलती रहे
हँसते हँसते कट जाए रस्ते
ज़िंदगी यूंही चलती रहे
ख़ुशी मिले या ग़म
बदलेंगे न हम दुनिया
चाहे बदलती रहे
होठों से बिजली चमके
जब जब तू मुस्काती है
आ..आ..साडी हसीनाओ से
हंसी तू हो जाती है
तेरी इन्ही बातों से जान
में जान आती है
हँसते हँसते कट जाए रस्ते
ज़िंदगी यूंही चलती रहे
ख़ुशी मिले या ग़म
बदलेंगे न हम दुनिया
चाहे बदलती रहे
चमका मेरा चेहरा
सामने जब तू आया
हो..हो..तुझे लगा जो हसीं
वो है तेरा ही साया
तेरी इसी अदा ने
आशिक़ मुझे बनाया
हँसते हँसते कट जाए रस्ते
ज़िंदगी यूंही चलती रहे
ख़ुशी मिले या ग़म
बदलेंगे न हम दुनिया
चाहे बदलती रहे
हरपल हर दिन हरदम
तुझको देखना चाहो
ो..ो..रब कोई पूजे तो पूजे
मैं तुझे पूजना चहु
ऐसे ही चाहे करे तू
और भला क्या चहु
हँसते हँसते कट जाए रस्ते
ज़िंदगी यूंही चलती रहे
ख़ुशी मिले या ग़म
बदलेंगे न हम दुनिया
चाहे बदलती रहे.
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
film-Kal Ho Naa Ho
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ.. जी भर जियो
जो है समा.. कल हो ना हो
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ.. जी भर जियो
जो है समा.. कल हो ना हो
चाहे जो तुम्हे पूरे दिल से
मिलता है वो मुश्क़िल से
ऐसा जो कोई कहीं है
बस वो ही सबसे हसीं है
उस हाथ को तुम थाम लो
वो मेहरबान कल हो ना हो
हर पल यहाँ.. जी भर जियो
जो है समा.. कल हो ना हो
पलकों के ले के साए
पास कोई जो आए
लाख सम्भालो पागल दिल को
दिल धड़के ही जाए
पर सोच लो इस पल है जो
वो दास्तान कल हो ना हो
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ.. जी भर जियो
जो है समा.. कल हो ना हो
हर पल यहाँ.. जी भर जियो
जो है समा.. कल हो ना हो
जो है समा.. कल हो ना हो
ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
चित्रपट / Film: सफर-(Safar)
ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
है ये कैसी डगर चलते हैं सब मगर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ज़िंदगी को बहुत प्यार हमने किया
मौत से भी मुहब्बत निभायेंगे हम
रोते रोते ज़माने में आये मगर
हँसते हँसते ज़माने से जायेँगे हम
जायेँगे पर किधर है किसे ये खबर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ऐसे जीवन भी हैं जो जिये ही नहीं
जिनको जीने से पहले ही मौत आ गयी
फूल ऐसे भी हैं जो खिले ही नहीं
जिनको खिलने से पहले फ़िज़ा खा गई
है परेशां नज़र थक गये चाराग़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
है ये कैसी डगर चलते हैं सब मगर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ज़िन्दगी की यही रीत है
Zindagi Ki Yahi Reet Hai
Movie/Album: मिस्टर इंडिया (1987)
ज़िन्दगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़े आँसू हैं, थोड़ी हँसी
आज ग़म है, तो कल है ख़ुशी
ज़िन्दगी की यही रीत...
ज़िन्दगी रात भी है, सवेरा भी है ज़िन्दगी
ज़िन्दगी है सफ़र और बसेरा भी है ज़िन्दगी
एक पल दर्द का गाँव है, दूसरा सुख भरी छाँव है
हर नए पल नया गीत है
ज़िन्दगी की यही रीत...
ग़म का बादल जो छाए, तो हम मुस्कराते रहें
अपनी आँखों में आशाओं के दीप जलाते रहें
आज बिगड़े तो कल फिर बने, आज रूठे तो कल फिर मने
वक़्त भी जैसे इक मीत है
ज़िन्दगी की यही रीत...
ज़िंदगी कैसी है पहेली, हाय -
zindagi kaisi hai paheli, haay
चित्रपट / Film: आनंद-(Anand)
ज़िंदगी ...
कैसी है पहेली, हाए
कभी तो हंसाये
कभी ये रुलाये
ज़िंदगी ...
कभी देखो मन नहीं जागे
पीछे पीछे सपनों के भागे
एक दिन सपनों का राही
चला जाए सपनों के आगे कहाँ
ज़िंदगी ...
जिन्होने सजाए यहाँ मेले
सुख-दुख संग-संग झेले
वही चुनकर ख़ामोशी
यूँ चली जाए अकेले कहाँ
ज़िंदगी ...
किसी की मुस्कुराहटों -
Kisi Ki Muskurahaton
Movie/Album: अनाड़ी (1959)
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वासते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं
मिटे जो प्यार के लिए वो ज़िन्दगी
जले बहार के लिए वो ज़िन्दगी
किसी को हो ना हो हमें तो ऐतबार
जीना इसी का नाम है...
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का
ज़िन्दा है हमीं से नाम प्यार का
के मर के भी किसी को याद आयेंगे
किसी के आँसुओं में मुस्कुराएँगे
कहेगा फूल हर कली से बार-बार
जीना इसी का नाम है...
एक दिन बिक जाएगा
Ek Din Bik Jaega
Movie/Album: धरम करम (1975)
इक दिन बिक जाएगा, माटी के मोल
जग में रह जाएँगे, प्यारे तेरे बोल
दूजे के होंठों को, देकर अपने गीत
कोई निशानी छोड़, फिर दुनिया से डोल
इक दिन बिक...
अनहोनी पथ में काँटें लाख बिछाए
होनी तो फिर भी बिछड़ा यार मिलाए
ये बिरहा, ये दूरी, दो पल की मजबूरी
फिर कोई दिल वाला काहे को घबराये
तरमपम धारा जो बहती है, मिल के रहती है
बहती धारा बन जा, फिर दुनिया से डोल
एक दिन बिक जाएगा...
परदे के पीछे बैठी साँवली गोरी
थाम के तेरे मेरे मन की डोरी
ये डोरी ना छूटे, ये बन्धन ना टूटे
भोर होने वाली है, अब रैना है थोड़ी
तरमपम सर को झुकाए तू, बैठा क्या है यार
गोरी से नैना जोड़, फिर दुनिया से डोल
एक दिन बिक जाएगा...
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोडो, बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे
कुछ रीत जगत की ऐसी है
हर एक सुबह की शाम हुई
कुछ रीत जगत की ऐसी है
हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या
सीता भी यहाँ बदनाम हुई
फिर क्यों संसार की बातों से
भीग गए तेरे नैना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोडो, बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे
हमको जो ताने देते हैं
हम खोये हैं इन रंगरलियों में
हमने उनको भी छुप छुप के
आते देखा इन गलियों में
ये सच है झूठी बात नहीं
तुम बोलो ये सच है ना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोडो, बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
आनेवाला पल जानेवाला है
Aanewala Pal Janewala Hai
film:Golmaal
आनेवाला पल जानेवाला है
आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इसमें
ज़िन्दगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है,
हो-हो
आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इसमें
ज़िन्दगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है
एक बार यूँ मिली मासूम
सी कली
एक बार यूँ मिली मासूम
सी कली
हो, खिलते हुए कहा,
"खुशबाश मैं चली"
देखा तो यहीं है, ढूँढ़ा
तो नहीं है
पल जो ये जानेवाला है,
हो-हो
आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इसमें
ज़िन्दगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है
एक बार वक़्त से लमहा
गिरा कहीं
एक बार वक़्त से लमहा
गिरा कहीं
वहाँ दास्ताँ मिली,
लमहा कहीं नहीं
थोड़ा सा हँसा के, थोड़ा सा
रुला के
पल ये भी जानेवाला है,
हो-हो
आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इसमें
ज़िन्दगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है,
हो-हो
आनेवाला पल जानेवाला है
आनेवाला पल जानेवाला है
चल अकेला, चल अकेला, चल
Chal Akela Chal Akela song
Album : Sambandh
चल अकेला, चल अकेला, चल
अकेला
तेरा मेला पीछे छूटा
राही चल अकेला
चल अकेला, चल अकेला, चल
अकेला
तेरा मेला पीछे छूटा
राही चल अकेला
हज़ारों मील लम्बे
रास्ते तुझको बुलाते,
आ आ आ आ
यहाँ दुखड़े सहने के
वास्ते तुझको बुलाते,
आ आ आ आ
है कौन सा वो इंसान यहाँ
पे जिस ने दुख ना झेला
चल अकेला, चल अकेला, चल
अकेला
तेरा मेला पीछे छूटा
राही चल अकेला
चल अकेला, चल अकेला, चल
अकेला
तेरा मेला पीछे छूटा
राही चल अकेला
तेरा कोई साथ न दे तो तू
खुद से प्रीत जोड़ ले,
आ आ आ आ
बिछौना धरती को करके
अरे आकाश ओढ़ ले,
आ आ आ आ
यहाँ पूरा खेल अभी जीवन
का तूने कहाँ है खेला
चल अकेला, चल अकेला, चल
अकेला
तेरा मेला पीछे छूटा
राही चल अकेला
चल अकेला, चल अकेला, चल
अकेला
तेरा मेला पीछे छूटा
राही चल अकेला