Ads Area

Dhanteras 2022: धनतेरस आज, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, खरीदारी का समय और पूजा विधि

 Dhanteras 2022: धनतेरस आज, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, खरीदारी का समय और पूजा विधि 

dhanteras-2022-date-time-tithi-puja-shubh-muhurat-puja-vidhi-deepavali-diwali-2022


दोस्तों आज धनतेरस का त्यौहार है और धनतेरस से 5 दिनों तक चलने वाला दीपोत्सव पर्व शुरू हो जाता है .दोस्तों धनतेरस पर लोग खरीदारी भगवान धनवंतरी की पूजा और यम का दीपदान करते हैं तो चलिए जानते हैं इस साल धनतेरस का त्यौहार कब मनाया जाएगा .

दोस्तों इस वर्ष धनतेरस 22 अक्टूबर शनिवार की शाम 6:00 बजे से शुरू होकर 23 अक्टूबर रविवार की शाम 6:00 बजे तक रहेगा ऐसे में इस साल धनतेरस का त्यौहार 2 दिन यानी 22 और 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

 दोस्तों इस बार का धनतेरस इसलिए भी काफी खास है क्योंकि इस धनतेरस पर त्रिपुष्कर और स्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है और इस युग की विशेषता यह है कि इस योग के समय पूजा करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं और 3 गुने से भी ज्यादा फल की प्राप्ति होती है .

दोस्तों धनतेरस के दिन हर व्यक्ति चाहे वह अमीर हो या गरीब अपनी हैसियत के हिसाब से कुछ ना कुछ जरूर नया खरीदता है दोस्तों धनतेरस में आमतौर पर सोना चांदी के सिक्के, आभूषण, बर्तन, झाड़ू खरीदने की प्रथा रही है .

दोस्तों धनतेरस में भगवान धन्वंतरि माता लक्ष्मी और कुबेर की भी पूजा की जाती है दोस्तों आपको बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस जिसे धनत्रयोदशी भी कहते हैं हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है धनतेरस के दिन लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करने से धन और संपदा की विधि होती है और और भगवान धनवंतरी की पूजा करने से स्वस्थ निरोग काया की प्राप्ति होती है और इस दिन यम की आराधना करने से अकाल मृत्यु जैसी भय रक्षा मिलती हैं.

 दोस्तों आपको बता दें कि  समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरी प्रकट हो गए थे और अपने हाथों में अमृत कलश लेवे हुए थे भगवान विष्णु ने इन्हें देवताओं का वैध और वनस्पतियों तथा औषधियों का स्वामी नियुक्त किया था धनतेरस के दिन भगवान धनतरी की पूजा आराधना करने से हम अपने परिवार के स्वस्थ शरीर की कामना कर सकते हैं क्योंकि स्वस्थ शरीर ही इस दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है साथ ही मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा कर हम अपने आप को धनसंपदा से भर सकते हैं. 


Top Post Ad

Below Post Ad